भारतीय वायु सेना के प्रमुख लड़ाकू विमान हेलीकॉप्टर तथा ड्रोन | Aircraft Helicopters and Drones of Indian Air Force

 भारतीय वायु सेना के प्रमुख लड़ाकू विमान हेलीकॉप्टर तथा ड्रोन

Aircraft Helicopters and Drones of Indian Air Force

पिछले पोस्ट में हमने भारतीय थल सेना के प्रमुख मिसाइल के बारे में जाना था। आज के इस पोस्ट में हम भारतीय वायुसेना की प्रमुख लड़ाकू विमान, हेलीकॉप्टर तथा ड्रोन के बारे में जानने का प्रयास करेंगे। 

Aircraft Helicopters and Drones of Indian Air Force
Aircraft Helicopters and Drones of Indian Air Force


लड़ाकू विमान 

लड़ाकू विमान की गति तथा उसमें मिलने वाली युद्धास्त्र की क्षमता के आधार पर इन वायुयान को अथवा लड़ाकू विमान को अलग-अलग श्रेणी में बांटा गया है। वर्तमान में भारत में मुख्य रूप से तीसरी पीढ़ी तथा चौथी पीढ़ी वाले लड़ाकू विमान को अपनी सेना में रखा गया है 2017 में भारतीय वायुसेना ने दूसरी पीढ़ी के मिग-21 को रिटायर कर दिया है।

वर्तमान में  फ्रांस से खरीदे गए मिराज 2000,  रूस से खरीदे गए मिग 29 तथा सुखोई MKI लड़ाकू विमान के अलावा फ्रांस के राफेल लड़ाकू विमान भी भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया है। 

मिग - 29

मिग 29  लड़ाकू विमान को रूस से खरीदा गया है जो कि एक मल्टीरोल लड़ाकू विमान है जो आसमान में ही रिफ्यूलिंग हो सकती है। मिग 29  लड़ाकू विमान की गति 2000 किलोमीटर प्रति घंटा है तथा  एक बार रिक्यूल करने पर 1400 किलोमीटर तक जा सकता है। 

सुखोई 30 MKI

सुखोई 30 MKI लड़ाकू विमान को रूस की सहायता से बनाया गया है यह लड़ाकू विमान उड़ान के दौरान ही फ्यूल भर सकता है तथा एक बार में 3000 किलोमीटर तक उड़ान भर सकता है।

मिराज

मिराज फ्रांस से खरीदी गई चौथी पीढ़ी के लड़ाकू विमान है जोकि अत्यधिक तीव्र गति, लगभग 2000 किलोमीटर प्रति घंटा से उड़ान भरने वाली है। मिराज लड़ाकू विमान हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल तथा हवा से जमीन पर मार करने वाली मिसाइलों को भी ले जाने में सक्षम है।

तेजस

तेजस को भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा निर्मित किया जा रहा है इसका निर्माण HAL ( भारतीय कंपनी ) द्वारा किया जा रहा है यह तेजस विमान जो पुराने मिग 21 रिटायर हुए हैं उसके स्थान पर आएगी। तेजस एक मल्टीरोल सुपर सोनिक लड़ाकू विमान है जो कि वजन में हल्का तथा साइज में छोटा है।

राफेल

राफेल चौथी तथा पांचवीं पीढ़ी के बीच का एक मल्टीरोल एयरक्राफ्ट है जोकि हवा से हवा तथा हवा से जमीन में मार करने वाली मिसाइलों को ले जाने में सक्षम है यह जमीन से लगभग 60000 फीट ऊपर जाने में सक्षम है। यह अत्यधिक तीव्र गति लगभग 2130 किलोमीटर प्रति घंटे से चलती है तथा 3700 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम है। राफेल लड़ाकू विमान युद्ध के दौरान हवा में भी इंधन भर सकता है।

हेलीकॉप्टर

भारत में स्वदेशी निर्मित बहुत से हेलीकॉप्टर हैं जो कि युद्ध के दौरान भारत किया गौरव बढ़ाते हैं जिनमें से प्रमुख है ध्रुव, चीता, रूद्र और चेतक । भारत, ध्रुव हेलीकॉप्टर को विदेशों में भी निर्यात करता है। भारतीय हेलीकॉप्टर के अलावा भारतीय वायुसेना के पास सिनुक तथा अपाचे जैसे अमेरिकी हेलीकॉप्टर भी हैं।

ड्रोन विमान
भारतीय सेना में DRDO द्वारा निर्मित नेत्र ड्रोन, निशांत ड्रोन तथा अभ्यास ड्रोन के अलावा रुस्तम 1 तथा रुस्तम 2 ड्रोन भी शामिल है। इन ड्रोन का उपयोग भारत के तीनों सेनाओं द्वारा किया जाता है।

इन्हे भी पढ़िए ---------- 

संविधान

Citizenship Sanvidhan bhag 2 hindi | नागरिकता

Fundamental Duty sanvidhan bhag 4 | मूल कर्तव्य

President sanvidhan bhag 5 | भारत के राष्ट्रपति

Sanvidhan bhag 1 | संघ एवं इसका राज्य क्षेत्र

Sanvidhan bhag 4 DPSP | राज्य के नीति निदेशक तत्व

Vice-president sanvidhan bhag 5 Union । भारत के उपराष्ट्रपति

भारतीय संविधान की प्रस्तावना। sanvidhan ki prastavana

मौलिक अधिकार । Sanvidhan bhag 3 । Fundamental rights


महापुरुष

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ